आग से नुकसान की दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गोविंद नगर निवासी अंजूम कुमार बड़ोला ने झंडाचौक स्थित उनके रेस्टोरेंट में आग से हुए नुकसान की तहरीर कोतवाली में दी है। बताया कि 12 जुलाई को झंडाचौक के नेगी मार्केट में आगजनी की घटना हुई थी। जिससे उसके समीप स्थित उनके रेस्टोरेंट को भी काफी नुकसान हुआ है। बताया कि रेस्टोरेंट में रखी पानी की टंकी, ऐसी, फ्रीज व अन्य सामान जलकर खका हो गया। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।