नगर निगम कोटद्वार के फॉगिंग कर रहे वाहन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के छोटे हाथी वाहन में लगी फॉगिंग मशीन वार्ड नगर 29 में फॉगिंग कर रही थी। इसी दौरान मशीन में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही की समय रहते हुए चालक वाहन से बाहर निकल गया। फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
नगर निगम कोटद्वार की टीम डेंगू की रोकथाम के लिए वार्डों में फॉगिंग कर रही है। फॉगिंग मशीन को छोटे हाथी वाहन में लगाया गया है। गुरूवार को नगर निगम की टीम वार्ड नंबर 29 में फॉगिंग कर रही थी। इसी दौरान मशीन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। निगम कर्मियों ने घटना की सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना पर तत्काल फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक छोटा हाथी वाहन पूरी तरह से जल चुका था। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि वार्ड नंबर 29 में फॉगिंग करते हुए छोटे हाथी वाहन में लगी फॉगिंग मशीन में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना फायर सर्विस को दी गई। फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही वाहन में आग लगी चालक उतर गया था।