वनभूलपुरा में इलेक्ट्रनिक शोरूम में लगी आग
हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक इलेक्ट्रनिक के शोरूम में बिजली के शर्ट-सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पर तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के मुताबिक देर रात चोरगलिया रोड स्थित एक इलेक्ट्रनिक के शोरूम में आग लग गई। आवाजाही कर रहे लोगों ने शोरूम से धुआं उठता देख इसकी सूचना शोरूम मालिक व अग्निशमन विभाग को दी। इसके बाद शोरूम स्वामी ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच एसओ नीरज भाकुनी व एफएसओ गोविंद राम आर्य भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक अंदर रखे गीजर, फ्रीज, एलईडी, पंखे, इनवर्टर व इलेक्ट्रनिक सामान आदि जलकर राख हो गए। एफएसओ ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया संभवतरू आग बिजली के शर्ट-सर्किट से लगी है। जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया।