नैनीताल और ज्योलीकोट के जंगलों में लगी आग
नैनीताल। जंगल में आग लगने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को नैनीताल के सरियाताल, भलयूटी समेत आसपास के जंगलों में आग लग गई, जिससे कई पेड़ जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। ज्योलीकोट क्षेत्र के रेंजर बीएस मेहता ने बताया कि दोपहर के समय अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगा दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने गांव के जंगल में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद जोशी, सुंदरलाल चौधरी, रमेश चंद्र, दयाशंकर तिवारी समेत 18 से अधिक फायर वाचर मौजूद रहे। नैनीताल के अलावा खैरना, गरमपानी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल में भी आग लगने का सिलसिला जारी रहा। भवाली के रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि श्यामखेत, निगलाट के जंगलों में देर रात भी आग लगी थी, जिस पर समय रहते वन विभाग के कर्मियों ने काबू पा लिया।