जंगल की आग से निबटने के लिए तैयार की फायर लाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सिरोली वन पंचायत के सदस्यों और वन विभाग की टीम ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए फायर लाइन सिस्टम तैयार किया है। हर साल गर्मी के मौसम में जंगल में आग लगने से बेशकीमती पेड़-पौधे जल जाते हैं। इससे दुर्लभ जड़ी-बूटियां और छोटे-छोटे जीव-जंतु भी नष्ट हो जाते हैं। वन विभाग का फायर लाईन बनाने का उद्देश्य है कि यदि आग विकराल रूप धरे तो फायर लाइन तक पहुंचते-पहुंचते उसके विस्तार का क्षेत्र कम हो जाए। फायर लाइन तक जाकर आग बुझ जाए या इसका फैलाव न हो।
सोमवार को सिरोली वन पंचायत के सदस्यों ने वन विभाग की टीम के साथ खांड्यूसैंण में फायर लाइन बनाने में सहयोग किया। वन पंचायत के सरपंच प्रेम तोमर के साथ ही विरेंद्र सिंह नेगी, चंदन सिंह नेगी ने टीम के साथ फायर लाइन बनाने का काम किया। बताया कि इसी जंगल से होते हुए गांव का जलस्रोत भी रिचार्ज होता है। ऐसे में जंगल की आग पर यदि अंकुश नहीं लगेगा तो जलस्रोत भी खतरे में आ जाएगा। कहा कि आग लगने की किसी भी विपरीत स्थिति में सिरोली वन पंचायत के सदस्य वन विभाग की सहायता करेगें।