छात्र-छात्राओं को सिखाए आग से बचाव के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग पब्लिक स्कूल में अग्निशमन विभाग व लॉयन्स क्लब कोटद्वार की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को आग की घटनाओं से बचाव एवं रोकथाम के गुर सिखाए गए। साथ ही दैवीय आपदा के समय उपलब्ध साधनों से बचाव के तरीके बताए गए।
सोमवार को समापन कार्यक्रम में अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र ने कहा कि आग की घटनाओं के समय घबराना नहीं चाहिए, बल्कि पहले खुद सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए और फिर आग को बुझाने के उपाय सोचने चाहिए। साथ ही अग्निशमन दल को सूचित करना चाहिए। जिससे बड़ी घटना होने से रोकी जा सके। समस्त कार्यक्रम में लॉयंस क्लब कोटद्वार के मुख्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी, प्रधानाचार्य नीलम नेगी, डॉ. एसके खट्टर, रोहित बत्ता, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. रोबिन सिंह, पुनीत कंसल, प्रशांत रस्तोगी, राजीव मैनी, शिप्रा श्रीवास्तव, अमित जैन आदि मौजूद रहे।
।