नजीबाबाद रोड व सिताबपुर औद्योगिक आस्थान के समीप लगेगी पटाखों की दुकान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीपावली के अवसर पर पटाखों का बाजार लगाने के लिए प्रशासन की ओर से दो जगहों को चिन्हित किया गया है। धनतरेस से लेकर बड़ी दीपावली तक नजीबाबाद रोड़ व सिताबपुर औद्योगिक आस्थान के निकट खाली प्लाट में पटाखा बाजार लगेगा।
इस संबध में तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने जल संस्थान, विद्युत विभाग व नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने पटाखों के होल सेल कारोबारियों को रिटेल में दुकानदारी न करने देने की हिदायत देने की मांग की। इस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस संबध में होल सेल कारोबारियों को नोटिस जारी कर दिया जायेगा। बैठक में अग्निशमन अधिकारी ईशम सिंह, विद्युत विभाग से कमल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट, आशीष सतीजा और अन्य कारोबारी मौजूद रहे।