पहले कोसा फिर कर गए पीएम मोदी की तारीफ, राहुल ने सरकार की इन नीतियों को बताया देश के लिए बेहतर
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान को लेकर राजनीति गरम है। भाजपा राहुल गांधी को विदेश में दिए गए बयानों को लेकर घेर रही है। लेकिन इस बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कोसने के साथ उनकी दो नीतियों की तरीफ भी की। उन्होंने छात्रों से कहा कि भारत सरकार महिलाओं के लिए उज्ज्वला स्कीम लेकर आई साथ ही उनका लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना एक अच्छा कदम है।
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार की उन नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा कदम है। हालांकि उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने विचार लोगों पर थोप रहे हैं जो स्वीकार्य नहीं है।
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, श्भारत में मीडिया और न्यायपालिका नियंत्रण में है। मेरे फोन में पेगासस सफ्टवेयर था, जिसके जरिए मेरी जासूसी होती थी। खुफिया अधिकारियों ने मुझे बताया कि आपका फोन रिकर्ड हो रहा है। विपक्ष के कई नेताओं पर झूठे केस किए गए। मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। ऐसे मामलों में केस दर्ज हुए, जो बनता ही नहीं था। जिनका कोई मतलब भी नहीं बनता था। हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कई बातें कहीं। कश्मीर का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, कश्मीर में कई सालों से हिंसाग्रस्त है। सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर आगाह किया लेकिन जब हम आगे बढ़े तो हजारों लोग तिरंगा लेकर आगे आए। एक व्यक्ति करीब आया उसने कुछ लड़कों की तरफ दिखा कर बताया कि वो उग्रवादी हैं। उन लड़कों ने मुझे घूर कर देखा लेकिन कुछ कर नहीं पाए। राहुल गांधी ने कहा कि यह लोगों की बात सुनने और अहिंसा की ताकत है।