प्रधानचार्य व एक छात्र समेत पांच कोरोना पजीटिव
नैनीताल। खैरना इंटर कलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत पांच लोग कोरोना पजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। मंगलवार को ही विद्यालय में कोरोना टीकाकरण र्केप लगाया गया था। इसमें 117 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल के सभी बच्चों के साथ ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करेगा। कोरोना सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। जल्द र्केप लगाकर इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी।