उत्तराखंड

जखोली में पांच दिवसीय षि औद्योगिक मेले का शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली में पांच दिवसीय षि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हो गया है। पहले दिन स्थानीय महिला मंगल दल की टीमों ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित षि एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्ति के द्योतक हैं। जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेला संयोजक व ब्लक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस मेले को भव्य रूप दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं काश्तकारों से मेले में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों से विभागीय योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराने का आह्वान किया है। मेले में पहले दिन ओंकारानंद इंका जखोली की छात्राओं ने स्वागत गीत व कपणियां, जखोली, बजीरा, रायड़ी, जैली, सिलगांव, गोर्ती आदि 9 गांवों की महिला मंगल दलों ने गढ़वाली एवं कुमाऊंनी गीतों पर सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक चौधरी व प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मेले में लगे विभिन्न विभागों की और से लगे स्टालों एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, विशिष्ठ अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिपंस मंजू सेमवाल,भाजपा युवा नेता क्षेपंस भूपेन्द्र भंडारी, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल, बीडीओ दिनेश मैठाणी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, पूर्व जिपंस बीरेंद्र बुटोला, नरेन्द्र बिष्ट, विनोद राणा, सुमन राणा, कार्यक्रम संचालक नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राणा,जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत भण्डारी,शशि भूषण शुक्ला, विजय रावत, सुशील रतुड़ी आदि ने लोगों का आभार व्यक्त किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!