पांच दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को आर्ट एंड ड्रामा विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं, रंगकर्मियों और नाट्य विधा से जुड़े कलाकारों ने कहा कि उन्हें कार्यशाला से बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला। समारोह में बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की विभिन्न कहानियों पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। मौके पर प्रो. एके जायसवाल, डॉ. हिमांशु बहुगुणा, डॉ. विधि ढौंडियाल, डॉ. एसी कुकरेती, डॉ. सरिता पवार, डॉ. अखिल चमोली, डॉ. ममता असवाल, डॉ. चंद्रेश जोगेला, डॉ. एसके सैनी मौजूद रहे। (एजेंसी)