सूखी नदी में खनन कर रही पांच ट्रेक्ट्रर ट्राली पकड़ी
हरिद्वार। सिडकुल की सूखी नदी से शनिवार रात खनन अधिकारी ने आरबीएम से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रली अवैध खनन करती पकड़ ली। खनन अधिकारी की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। सभी ट्रैक्टर ट्रालियां सिडकुल पुलिस के सुपुर्द की गई है। जिन्हे सीज कर दिया गया है। खनन अधिकारी ने खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध खनन में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। शनिवार रात खनन अधिकारी को सूचना मिली की सिडकुल की सूखी नदी में बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है। जब टीम मौके पर पहुची तो खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रली छोड़कर भागने लगे। खनन अधिकारी और टीम ने नदी से एक के बाद एक पांच ट्रैक्टर ट्रली पकड़ ली। जबकि इतने ही ट्रैक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नदी में खनन माफियाओं ने आरबीएम उठाकर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए है। नदी से सटी फैक्ट्रियों को भी बरसात होने पर नुकसान पहुंच सकता है। उन गड्ढों की भी पैमाइश कराई जाएगी। उसी के मुताबिक आगे जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। खनन अधिकारी ने बताया कि बरामद ट्रैक्टरों के मालिकों का पता लगाकर पूछताछ में जो भी आरोपी सामने आएंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।