दिनेशपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना पुलिस के जवानों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला । इस दौरान लोगों को आचार संहिता, कोरोना गाइडलाइन सहित मतदान के लिए जागरूक किया गया। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विनोद कुमार जोशी की अगुवाई में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने का आहृवान किया। फ्लैग मार्च थाने से प्रारम्भ हुआ। जिसमें पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान कतार बंद होकर चल रहे थे। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार से होते हुए दिनेशपुर मुख्य चौराहा तक पहुंचा। फ्लैग मार्च उपरांत थाने में पहुंचकर समापन हुआ। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार जोशी, उप निरीक्षक नवीन चंद्र, सुबोध रावल, संदीप कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को शांतिपुरी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस का यह फ्लैग मार्च पंतनगर थाने से शुरू होकर मस्जिद कलोनी, संजय, नगला मुख्य बाजार एवं जवाहर नगर और शांतिपुरी मुख्य बाजार होते हुए शांतिपुरी नंबर चार तक गया। जिसमें भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने प्रतिभाग किया।