एस पी के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च
चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। इसमें आईटीबीपी, पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी तथा पुलिस थानों में तैनात पुलिस फोर्स शामिल रही। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहीं एसपी श्वेता चौबे ने कहा कि फ्लैग मार्च का मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और नगर में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए 100 कांस्टेबल, 75 सब इंस्पेक्टर और 1100 होमगार्ड की मांग की गई है। एक कंपनी आईटीबीपी 90 जवान जिले में पहुंच गई है।