कांग्रेस सेवादल का ध्वज वंदन कार्यक्रम राष्ट्र गीत व राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व प्रथम राष्ट्रगीत एवँ राष्ट्र गान का वाचन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण पूर्व प्रधान सेवादल उपाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि देश की आन बान शान तिरंगे के इतिहास एवं कांग्रेस के इतिहास का आम जनता तक पहुंचाने का सेवादल ने संकल्प लिया है। यह क्रम में हर माह के अन्तिम रविवार को ध्वज बंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कांग्रेस सेवादल झूठे राष्ट्रवाद का नारा देकर जनता की भावनावों से खेलने वालों को बेनकाब करने का काम करेगी।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, वीरेंद्र रावत, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट,रजनीश रावत, प्रकाश नेगी, महेश शाह,उ मेश देवरानी, सौरभ पांडेय, राहुल रावत, महेश नेगी, सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।