बिग ब्रेकिंग

जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की 87 वीं पुण्यतिथि जिले में हुई भाषण प्रतियोगिताएं और चला वृक्षारोपण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की 87 वीं पुण्य तिथि पर विभिन्न विद्यालयों की ओर से भाषण प्रतियोगिताएं एवं पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में आयोजित भाषण व निबंध प्रतियोगिता में यशिका व स्वाति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अमर सेनानी श्री श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की एन एस एस स्वयंसेवियों ने ऑनलाइन भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा अपने अपने घरों पर रहते हुए वृक्षारोपण किया बलिदान दिवस के पूर्व दिवस पर विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजु कपरवाण विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती हिमानी बहुगुणा उषा रावत किरण जागरवाल शिवेत्री सिंह सुमन लता रितु थपलियाल विनीता जोशी पीतांबरी रावत सावित्री रावत भावना पांडे अर्चना कण्डवाल हेमलता बडोला सुचिता विष्ट अलका लिंगवाल आदि ने वृक्षारोपण किया प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा धस्माना ने कहा कि टिहरी की राजशाही रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानी श्री श्री देव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से करें। भाषण प्रतियोगिता में याशिका बलूनी ने प्रथम स्थान श्रेया डबराल द्वितीय स्थान तथा प्रियांशी ने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता में कुमारी स्वाति नेगी ने प्रथम स्थान कुमारी संध्या चौधरी जी द्वितीय स्थान कुमारी मानसी भट्ट व निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में रासेयो स्वयंसेवियों व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, अनार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधा का रोपण किया। इस दौरान रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने श्रीदेव सुमन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या उमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी रेनू गौड़, विमला तड़ियाल, अनीता बिष्ट, बबीता ध्यानी आदि मौजूद रहे। जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल के रासेयो स्वयंसेवियों ने अपने घर के आसपास फलदार पौधों के साथ ही फूलों के पौधे भी लगाए। विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी डा.आशुतोष ढौंडियाल ने आनलाइन बैठक कर स्वयंसेवियों को श्री देव सुमन के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनुराग कांत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इंद्रमोहन राणा, सुनील धस्माना, नीरज ध्यानी, पवन राणा, नीमा रावत आदि मौजूद रहे। राइंका कुंभीचौड़ में प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र भंडारी के दिशा-निर्देशन में स्कूली बच्चों ने विद्यालय में पौधा रोपण किया।

बाक्स समाचार
जीआईसी कुम्भीचौड़ में वृक्षारोपण कर दी श्रद्वांजलि
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया गया।
रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की एनएसएस इकाई के स्वंयसेवियों ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने कहा कि राजशाही के अत्याचारों से दबी जनता को मुक्त कराने के लिए श्रीदेव सुमन ने जिस तरह क्राति का शंखनाद किया और उसे मुकाम तक पहुंचाने में अपने प्राणों की बाजी तक लगा दी वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी, संघर्ष और बलिदान की प्रतिमूर्ति श्री देव सुमन के आदर्शों, त्याग और बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार भंडारी, नीरज कुमार कमल, जीएस कोठिया, सुनील रावत, दीवान सिंह रावत, मनोज रावत, केपी पसबोला, आलोक गुप्ता, राकेश भट्ट, यशोदा नैथानी आदि मौजूद रहे।
उधर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की एनएसएस इकाई की ओर अमर सेनानी श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या पुष्पा धस्माना ने कहा कि टिहरी की राजशाही रियासत के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से करेंगे। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में याशिका बलूनी ने प्रथम, श्रेया डबराल ने द्वितीय व प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि निबंध प्रतियोगिता में स्वाति नेगी ने प्रथम, संध्या चौधरी ने द्वितीय, मानसी भट्ट व निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा़ मंजू कपरवाण, हिमानी बहुगुणा, उषा रावत, किरण जागरवाल, सुमनलता, रितु थपलियाल, विनीता जोशी, पीतांबरी रावत आदि मौजूद रहे।

बाक्स समाचार
पौधरोपण कर दी गई श्रीदेव सुमन जी को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कालेज देवराजखाल के स्वयंसेवियों द्वारा श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर पौधरोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष ढौंडियाल द्वारा बताया गया कि स्वयंसेवी छात्र:/छात्राओं द्वारा सुमन जी की 78 वीं पुण्य तिथि पर अपने -अपने घर गाँव में फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उनके वलिदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सन 1944 में आज ही के दिन 84 दिनों की भूख हड़ताल के बाद सुमन जी ने ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों और राजा के अनैतिक कर वसूली के खिलाफ आन्दोलन करते हुए 209 दिनों तक जेल में रहने के बाद अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष सम्पूर्ण उत्तराखंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आशुतोष ढौंडियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इंद्र मोहन राणा, सुनील धस्माना, नीरज ध्यानी, पवन राणा, श्रीमती नीमा रावत व प्रधानाचार्य अनुराज कांत एव अन्य शिक्षक साथियों और कर्मचारियों द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही कु0 सृष्टि, तनिषा, साक्षी, ममता, वर्षा, आयुष, नितिन, अनामिका, सचिन,निकिता, गौरव, अमन, अभय, भावना, श्वेता, रश्मि, संध्या आदि कई स्वयंसेवी छात्र:/ छात्राओं द्वारा अपने घरों में वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!