झूलाघाट में आई फ्लू ने अपने पांव पसारे
पिथौरागढ़। नेपाल के बैतड़ी जिले में फैले आई फ्लू ने अब यहां भी अपने पांव पसार दिए हैं। रोज सीमा से लगे भारतीय गांवों के 10 से अधिक लोग आई फ्लू से परेशान होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से नेपाल बैतडी में आईफ्लू रोग कहर बरपा रहा है। वहां सैकड़ों लोग इससे संक्रमित है। झुलापुल के रास्ते लगातार संक्रमित व्यक्तियों का आवागमन होने से इसका प्रभाव यहां भी पड़ रहा है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्कूली बच्चे तक इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्हें स्कूल प्रबन्धन ने टुट्टी दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यफार्मसिस्ट हरीश रावत ने बताया की आईफ्लू से लगातार क्षेत्र में लोग संक्रमित हो रहे है। रोज 20 से 25 लोग आइड्रोप् लेने हस्पिटल के चक्कर लगा रहे हैं।रावत ने कहा की इससे बचने के लिए चस्मा लगाएं। कहा घर की सफाई व् आंखों में ड्राप डालें जिससे किसी भी प्रकाश इंस्पेक्शन से बचा जा सके। सीमांत क्षेत्र के कानडी, झूलाघाट, गेठीगडा, अमतडी सहित दर्जनों गांव में इसका असर देखने को मिल रहा है।