रोजगार, शिक्षा और पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं पर होगा फोकस
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत न्याय पंचायत घेरूवा में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
संकुल केंद्र घेरुआ में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत विकास योजना और सतत विकास लक्ष्यों पर ग्रामीण हिमालयन अध्ययन एवं संरक्षण संस्था के मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकारी दी गर्ई। मास्टर ट्रेनर एलपी नैथानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा पूरे विश्व में 17 विकास लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करना है, जिसमें गरीबी मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ गांव, रोजगार, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर फोकस किया जायेगा। एलपी नैथानी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 17 लक्ष्यों को 9 थीम में बांट दिया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर संदीप गुसाईं ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण से ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत विकास योजना को बनाने में मदद मिलेगी। राज्य और भारत सरकार द्वारा गांवो में स्वच्छता और पेयजल संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला विधिक प्राधिकरण के पीएलवी विनोद चौहान ने जन प्रतिनिधियों को ऑनलाइन ठगी के बारे में महतवपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑन र्लाइन ठगी होने से तुरन्त पास के थाने में शिकायत दर्ज कराएं। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में ज्योति देवी, मधु देवी, सुनीता देवी, अल्का देवी, मंजू देवी, अंजू देवी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, जसपाल सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।