कोटद्वार-पौड़ी

कांग्रेस नेता खण्डूड़ी बोले, सरकार विकास के नाम पर कर रही बनावटी हल्ला 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कांग्रेस नेता मनीष खण्डूडी ने शनिवार को बीरोंखाल ब्लॉक के रसिया महादेव, मैठाणाघाट, स्यूंसी, बैजरो, बेदीखाल, सैंधार, कुणजखाल, कोलाखाल आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। मनीष खण्डूडी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पलायन रोकने के लिए पलायन आयोग का गठन किया तब तो पलायन रूक नहीं पाया परंतु अब जब परिस्थितियां ऐसी हैं कि लोग वापस अपने घर गांव लौटकर आएं हैं तो सरकार उन्हें यहीं रोकने के लिए कोई भी ठोस प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विकास के नाम पर सिर्फ बनावटी हल्ला हो रहा है इसके सिवाए कुछ नहीं है। बात चाहे फिर सड़कों की हो या स्वास्थ्य की। हर जगह बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि रसिया महादेव में लॉकडाउन के समय से बंद पड़ा भारतीय स्टेट बैंक अभी तक नहीं खुल पाया है, जिससे बुजुर्गों को लंबा सफर तय करके अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान नहीं रख पाती है उसे तत्काल सत्ता छोड़ देनी चाहिए।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनीष खण्डूडी ने लॉकडाउन के दौरान गांव लौटे युवाओं से मुलाकात की। युवाओं ने बताया कि उन्हें प्रदेश सरकार से बहुत उम्मीदें थी परंतु वर्तमान भाजपा सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सरकार की तरफ से घोषणाएं तो बहुत हो रही हैं परंतु धरातल पर अमल किसी भी योजना पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बमुश्किल रिवर्स पलायन कर वापस आए युवाओं को वापस महानगरों की तरफ रूख करना पड़ रहा है। मनीष खण्डूडी ने लोगों को भरोसा दिया कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी सुख-दु:ख में आम नागरिकों के साथ हर समय खड़ी है। वो हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहेंगे और उसके निकराकरण के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस अवसर प्रदेश सचिव कविन्द्र इस्टवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हमें गांव-गांव जाना होगा। प्रदेश सरकार की नाकामियो को उजागर करने के लिए हर व्यक्ति को चेतना होगा। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है, जो कि स्कूलों व हास्पीटल के लिए सही निर्णय नहीं ले पा रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारी से लेकर आज जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कई युवा गांव वापस है, सरकार को युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन जीरो टॉलरेंस की सरकार ने इसमें भी भाई भजीतावाद कर युवाओं को मायूस किया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल, केशर सिंह नेगी, जगदीश बिष्ट पूर्व महामंत्री बीरोंखाल ब्लॉक, खेमराज प्रियवत पूर्व पीसीसी सदस्य, मेहरबान सिंह रावत जिला सचिव, बच्चन सिंह नेगी,  चित्र सिंह कंडारी, जयदीप नेगी, ख्यात सिंह नेगी, दिनेश सिंह रावत, अमर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!