लोक कलाकारों ने की सरकार से पुराने भुगतान की मांग
नैनीताल। संस्ति विभाग में रजिस्टर्ड उत्तराखंड के लोक कलाकार संगठनों के 2019 से अब तक भुगतान न होने पर नाराजगी जताई है। नाराज लोक कलाकार महा संगठन ने सीएम के नाम ज्ञापन भेजा है। इसमें उनका कहना है कि राज्य सरकार ने 2019 से उत्तराखंड के लोक कलाकारों के बिलों का भुगतान नहीं किया है। इसके चलते कलाकारों को कार्यक्रम करने व आजीविका चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा जल्द संस्ति विभाग में रजिस्टर्ड कलाकारों के देयकों का भुगतान किया जाए। लोक कलाकारों व दल नायकों के मानदेय बढ़ाया जाए इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्तिक दलों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की मांग की है। उनका कहना है अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो कलाकार संस्ति मंत्री का पुतला दहन कर उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान कुमाऊं कलाकार महासंघ के कोषाध्यक्ष किशन लाल, कुमाऊं संरक्षक विनोद कुमार, इदरीश मलिक, पूजा, कविता, हरीश, ललिता, शुभम, सौरभ मौजूद रहे।