उत्तराखंड

महापुरूषों के बताएं मार्ग पर चलने का अनुसरण करें : डीएम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न कार्यालय व शिक्षण संस्थाओं में सफाई अभियान भी चलाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें इन महापुरुषों के बताए हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का सभी को अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना है कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करना है तथा कार्यालयों में आने वाले आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करना है। हम सभी को अपने आसपास एवं अपने कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला, प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल, वैयक्तिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह बिष्ट, सत्यनारायण सिंह नेगी, विनोद कुमार, सूर्य प्रकाश आदि सहित जिला कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला कार्यालय में कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी ने बाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बाल्मीकि बस्ती में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बाल्मीकि बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वच्छता कार्मिकों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 कार्मिकों को स्वच्छता सम्मान प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा स्वच्छता कर्मियों को कैप एवं टी शर्ट भी वितरित किए गए। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वच्छता कर्मी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

समाज की उन्नति एवं प्रगति के लिए सभी पूर्ण योगदान दें
विकास भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उनके चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों के तहत ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की उन्नति एवं प्रगति के लिए सभी को अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, परियोजना प्रबंधक ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना बीके भट्ट सहित विकास भवन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!