खाद्य विभाग की टीम घर घर जाकर करेगी राशन कार्डों की जांच
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला पूर्ति विभाग अब जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड व यूनिटों का सत्यापन का कार्य घर-घर जाकर करेंगे।विभाग की टीम इन कार्डों की जांच 15 दिन के भीतर पूर्ण करेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 के अनुसार समय समय पर पात्रतानुसार राशनकार्ड का सत्यापन किय जाना है। शासन के निर्देश पर लाभाथियों का चयन तथा अपात्र परिवारों के राशनकार्डों को निरस्त किये जाने की कार्यावाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य खाद्य योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्राथमिक परिवार) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड व यूनिटों का सत्यापन एवं जांच 15 दिन के भीतर पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार घर-घर जाकर परीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। आय के आधार पर कार्डधारकों की पात्रता के मानकों का परिक्षण किया जाएगा।