जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीटू से संबंद्ध उत्तराखंड भोजनमाता कामगार यूनियन न्यूनतम वेतन 26 हजार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 16 फरवरी को प्रदर्शन करेंगे। यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट ने बताया कि भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन 26 हजार देने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, भोजन माताओं की छटनी बंद करने आदि मांगों के हल को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि पुरानी भोजन माताओ को जबरन स्कूलों से हटाया जा रहा है और नई भोजनताओं की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने सभी भोजनमाताओं से प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।