मेडिकल, पैरामेडिकल, स्वरोजगार में करियर की अपार संभावनाएं
छात्र-छात्राएं रूचि, योग्यता के अनुसर कैरियर चुनें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस फॉर गल्र्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं को मेडिकल समेत विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि मेडिकल, पैरामेडिकल, स्वरोजगार समेत विभिन्न क्षेत्रों में करियर की अपार संभावना है। इन प्रतियोगिताओं में बालिकाएं अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चीफ फार्मेसिस्ट राहुल लखेड़ा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किनसुर, डॉ. ऋषि रावत, अजय रावत राजकीय चिकित्सालय डाडामंडी व गोपाल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि 12वीं के छात्र-छात्राएं अपनी रुचि, योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकती हैं। इस मौके पर छात्राओं को करियर के लिए आवश्यक योग्यता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. ऋषि रावत ने मेडिकल को करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न कोर्स के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने बच्चों को अनेक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने, शिक्षिका ऋचा ध्यानी ने शिक्षा के क्षेत्र में करिअर बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ऋचा ध्यानी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संजय कुमार, रूपेश कुकरेती सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।