रुद्रप्रयाग। ग्रामीण विकास संस्थान हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट स्वामी रामनगर की ओर से जखोली व अगस्त्यमुनि ब्लॉक में दिव्यांग, विधवा व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। जन अधिकार मंच के सहयोग से ट्रस्ट ने कोरोना, आपदा व अन्य कारणों से प्रभावित लोगों से संपर्क कर उन्हें खाद्य सामग्री के साथ दवा भी मुहैया कराई। इस मौके पर संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक सुनील खंडूरी ने कहा कि वर्तमान हालातों में प्रत्येक जरूरतमंद को मदद मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि जखोली व अगस्त्यमुनि में 250 जरूरतमंदों को मदद दी गई है। मंच के संरक्षक रमेश पहाड़ी, अध्यक्ष मोहित डिमरी व उपाध्यक्ष तरूण पंवार ने पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट, कुलपति डा. विजय धस्माना, बी. मैथली, का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीपी उनियाल, जसपाल बुटोला, अनिल पुंडीर, कमल रावत, अरूणा देवी, हेमराज पुंडीर आदि मौजूद थे।