बागेश्वर। नगरपालिका सभागार में प्रधानमंत्री वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। समिति के सदस्यों ने योजना के आवेदनों पर चर्चा की। फड़ विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान की जानकारी भी दी गई। अनुश्रवण समिति की बैठक में मौजूद अग्रणी लीड बैंक अधिकारी मनोहर सिंह पांगती ने कहा कि योजना को लेकर अब तक केंद्रीय कार्यालयों ने बैंकों की शाखाओं को दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। लोन के दस्तावेजों में लगने वाली स्टांप ड्यूटी के बारे में भी निर्देश नहीं दिए गए हैं। बताया कि बैंक लोन का स्टांप शुल्क स्वनिधि ऋण की सीमा से अधिक है। जब तक योजना को लेकर दिशा निर्देश जारी नहीं होंगे इसमें प्रगति नहीं आएगी। ईओ राजदेव जायसी ने कहा कि फड़ व्यवसाइयों ने योजना में कम आवेदन किए हैं। उन्होंने सभी फड़ व्यापारियों से ऑनलाइन आवेदन करन योजना का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते फड़ वालों का कारोबार पहले से ही प्रभावित है। ऐसे में यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो सकती है। बैठक में डिजिटल भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें स्वनिधि योजना के लोन की वापसी ऑनलाइन माध्यम से होने पर फड़ व्यापारियों ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अधिकांश के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है, ऐसे में किस तरह से वह लोन वापस कर पाएंगे। बैठक में जगदीश प्रसाद, किशन राम, प्रमा उपाध्याय, उर्मिला बिष्ट आदि मौजूद रहे।