फूलमालाओं के साथ किया छलेश्वर देवता का स्वागत
बर्नीगाड: नौगांव ब्लक के पट्टी खाटल के 11 गावं में इन दिनों छलेश्वर देवता की डोली भ्रमण पर है। बीते 15 अगस्त को देवी डोली सिगुणी गांव होते हुए पिघ्फियार गांव, बर्नीगाड़, बिजौरी गावं के बाद बुधवार को गढ़ गांव पहुंची। हर गांव में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ छलेश्वर महाराज का स्वागत किया गया। गावं की ध्याणियों और भक्तजनों ने श्रीफल व अन्य सामग्री भेंट कर देवडोली से मन्नतें मांगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब भी देवता गांव में प्रवेश होता है तो हर घर में घूमने के बाद देवता की पालकी खुद झुककर भोग लेती है।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविद रावत, सुमित नौटियाल माली, श्यामलाल पुजारी, सरदार सिंह रावत बजीर, अमर सिंह स्याणा, रणवीर सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत मौजूद रहे।