जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के किशनपुर में आयोजित चतुर्थ भाबर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबलों में एल क्लासिको, सिद्वबली और सीटीएफसी ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
फुटबाल टूर्नामेंट में दूसरे दिन का शुभारंभ पार्षद मनीष भट्ट, राकेश मोहन ध्यानी और मुख्य आयोजक मनीष केष्टवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच एल क्लासिको और भृगुखाल क्लब के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया पर कोई भी गोल करने पर कामयाब नहीं हो पाया। पेनल्टी शूट में पहुंचे मैच को एल क्लासिको ने 3-2 के अंतर से जीत मैच अपने नाम कर लिया। दूसरा एकतरफ मुकाबला सिद्घबली और किशनपुर बी के मध्य हुआ। सिद्घबली क्लब के अजय नेगी ने दो और शिब्बू ने एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिलाई। तीसरा मैच सीटीएफसी और नकल ब्लास्टर क्लब के बीच हुआ। सीटीएफसी के खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया और मैच के 15वें मिनट में काकुल ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ के 65वें मिनट में साहिल ने गोल कर टीम को अजय बढ़त दिला दी, जिससे टीम ने 2-0 से नकल ब्लास्टर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मैच का आंखो देखा हाल अभिषेक उप्रेती ने सुनाया और राहुल रावत, अंकित नेगी, अभिषेक रावत, निशांत जदली, अमन गौड़ ने रेफरी का दायित्व संभाला। इस अवसर पर राजीव डबराल, गौरव कुकरेती, पंकज शर्मा, गौरव कुकरेती, विनोद शर्मा, सुनील मैंदोला मौजूद रहे।