विद्युत सब स्टेशन के करीब पहुंची जंगल की आग
बागेश्वर। जिले में पिछले एक सप्ताह से आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को विजयपुर के जंगल की आग विद्युत सब स्टेशन के करीब पहुंच गई। इससे वहां तैनात कर्मचारी दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी जानकारी धरमघर वन रेंज कार्यालय को दी और खुद आग बुझाने के साथ पिरुल हटाने में लग गए। इन दिनों सड़क से भी पिरुल नहीं हटाया गया है। जो वाहन चालकों के लिए भी परेशानी पैदा कर रहा है। मालूम हो कि इस बार अप्रैल में जिले में आग की पांच ही घटनाएं हुई। इससे लग रहा था कि जंगल आग लगने से बच जाएंगे, लेकिन एक सप्ताह से जंगलों में आग की घटना बढ़ गई, हालांकि बुधवार को हुई बारिश से कई जगह की आग बुझ गई थी। गुरुवार की सुबह से ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। घरमघर रैंज के विजयपुर की जंगल में आग लग गई। क्षेत्र में हवा चलने के कारण जंगल की आग यहां स्थित बिजली के सब स्टेशन के करीब पहुंच गई। यहां तैनात कर्मचारियों ने फायर लाइन खींचकर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया।