बखेत के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन खत्म
बागेश्वर। जिला प्रशाासन की मध्यस्थता के बाद बखेत के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है। आंदोलन में बैठे ग्रामीणों को एडीएम सीएस इमलाल ने जूस पिलाया और आंदोलन स्थल से उठाया। ग्रामीणों ने फिर चेतावनी दी कि यदि जल्द आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मालूम हो कि तहसील परिसर बखेत के ग्रामीण पांच दिन से क्रमिक अनशन कर रहे थे। उनका आरोप था कि उनके खेतों को खोदने के बाद उनके खेतों का मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। खड़िया पट्टाधारक आश्वासन की घुट्टी पिला रहा है। गुरुवार की सुबह प्रमोद व पूरन अनशन पर बैठे। अपराह्न एक बजे एडीएम सीएस इमलाल आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों से लंबी वार्ता की। उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। वार्ता के बाद आंदोलनकारी मान गए। एडीएम ने उन्हें जूस पिलाया और अनशन खत्म कराया। इस मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।