सरकारी आवास के बाहर वन दरोगा की रिश्तेदार की आत्महत्या
देहरादून। वन दरोगा की रिश्तेदार ने सरकारी आवास के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला बीमार चल रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एसओ क्लेमेंटटाउन शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे आशारोड़ी रेंज कार्यालय के पास एक महिला की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां कार्यालय के पास वन दरोगा रोशन का सरकारी आवास है। यहां पर कबाड़ में एक पिक-अप वाहन खड़ा हुआ था, जिसमे महिला ने फांसी लगाई हुई थी। महिला की पहचान शबनम पत्नी राशिद के रूप में हुई। शबनम वन दरोगा रोशन की भाभी थीं। वह अपने पति और बच्चों के साथ रोशन के मकान में ही रह रही थीं। वह काफी दिनों टीबी की मरीज थीं। उनका इलाज दून अस्पताल में चल रहा था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वह काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रही थीं। वहां से लौटने के बाद से वह परेशान चल रही थीं। परिवार के लोग जब मकान के अंदर थे तो उन्होंने बाहर आकर फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण प्राथमिक रूप से उनका बीमारी से परेशान होना ही माना जा रहा है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।