वन कर्मियों ने कार्बेट रिसेप्शन सेंटर में की तालाबंदी
दो-दो प्रभागीय वनाधिकारियों की तैनाती पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
दो-दो प्रभागीय वनाधिकारियों की तैनाती से नाराज कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग के कर्मियों ने सिद्धबली के समीप स्थित कार्बेट रिसेप्शन सेंटर में तालाबंदी की। कहा कि दो-दो वनाधिकारियों की तैनाती के चलते उन्हें मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है।
कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग में वर्तमान में दो प्रभागीय वनाधिकारी तैनात है। शासन ने डीएफओ किशनचंद को बीते नवंबर में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था व उनके स्थान पर पीसी आर्य को बतौर डीएफओ प्रभाग में तैनात किया। लेकिन, किशनचंद ने चार्ज नहीं छोड़ा। इधर, सीटीआर के निदेशक के निर्देश पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पीसी आर्य ने एकतरफा कार्यभार ग्रहण कर दिया। कर्मियों के समक्ष परेशानी यह है कि दोनों डीएफओ अपने-अपने स्तर से आदेश कर रहे हैं व कर्मी इन आदेशों के बीच भारी मानसिक तनाव में हैं। गुरुवार को कर्मियों ने विभागीय उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्बेट रिसेप्शन सेंटर में तालाबंदी की। कर्मियों का कहना था कि उनकी ओर से लगातार उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर्मियों को इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की गई। लेकिन, अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं की जा रही। कहा कि प्रभाग में एक ही कार्य के लिए दो-दो डीएफओ कर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं, जिससे कर्मी तनाव में हैं। यदि मामला कार्मिकों का होता तो विभागीय उच्चाधिकारी तत्काल कार्यवाही करते। लेकिन, जिस तरह कर्मियों की बात नहीं सुनी जा रही उससे स्पष्ट है कि महकमे में अधिकारी वर्ग हावी है। प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नागेंद्र थपलियाल, मुख्य सहायक मनीष नेगी, भानुप्रकाश, धर्मवीर गुसाई, वरिष्ठ सहायक गौरव डोबरियाल, स्वराज नेगी, वैयक्तिक सहायक कश्मीर सिंह, कनिष्क सहायक विपिन, दुष्यंत, नवीन चंद, अमित चौरसिया, मानचित्रकार प्रेम सिंह कंडारी के साथ ही हरीश चंद्र भट्ट, संतराम सहित तमाम कर्मी शामिल हैं।