उत्तराखंड में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का गठन
देहरादून। उत्तराखंड में एक नए क्षेत्रीय दल राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का गठन हो गया है। पहले दिन कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर दावेदारी करेगी। उत्तरांचल प्रेस क्लब में रविवार को पार्टी के संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय पार्टियां यहां के स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहीं। भू-कानून अभी तक नहीं बना है। मूल निवासी को स्थायी निवास में बदलकर यहां के लोगों को छला गया है। फर्जी तरीके से स्थायी निवास बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ऐसे दल की जरूरत है, जो यहां के लोगों की जरूरतों और समस्याओं को समझ सके। पार्टी निकाय चुनाव में भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि हालिया वर्षों के चुनावों में भाजपा, कांग्रेस के बाद नोटा को सर्वाधिक वोट मिले हैं, इसका मतलब है कि क्षेत्रीय पार्टियां जनता का विश्वास जीतने मे नाकाम रहीं। लिहाजा एक सशक्त क्षेत्रीय दल की जरूरत है। राजेंद्र पंत ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में संगठन तैयार कर दिया जाएगा। इस दौरान मनोरमा चमोली, शशि दत्ता, उषा मोलासि, मंजु रावत, कलावती नेगी, श्रुति गुप्ता, चिरंजि लाल सेमवाल, आशीष उनियाल, अर्जुन भंडारी, मदोप सिंह पवार, सुमित सिंधवाल, मोहन गुसाईं, राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने पार्टी की सदस्यता ली।