उत्तराखंड

देहरादून में ज्ञान गंगा सम्मान से 37 शिक्षकों को नवाजा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसाइटी ने 37 शिक्षकों को ज्ञान गंगा सम्मान से नवाजा। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ड़रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शिक्षक ही समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति की उपयोगिता बताई और कहा कि शिक्षक और छात्रों के समन्वय से भारत फिर विश्वगुरु बनेगा। विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्षातु खंडूड़ी ने कहा कि मां ही बच्चे को वह संस्कार सिखाती है, जिससे वह सफल और अच्टे नागरिक बनते हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने छात्रों की प्रतिभा को पहचानें और उन्हें सही राह दिखाएं। सनराइज एकेडमी के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कुसुम कांता फाउंडेशन की संस्थापक विदुषी निशंक, संरक्षक ड़ सविता मोहन, परियोजना प्रमुख शिवानी गुप्ता और मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव पूजा पोखरियाल, मोनिका शर्मा मौजूद रहीं। संचालन अनीता चंदन ने किया।
इन्हें किया गया सम्मानितरू लक्ष्मण सिंह चौहान, शिवालिक स्कूलाषिकेश, नर्वदा राणा व भावना नैथानी जीजीआईसी अजबपुर, डा़अखिलेश शर्मा व नीरज अग्रवाल विद्या मंदिर धर्मपुर, महेश चन्द्र गुप्ता व पंकज सेमवाल विद्या मंदिर डोईवाला, रमेंद्र राणा, गिरीश घिल्डियाल व पंकज गैरोला राइका बड़ासी, दीपक भारद्वाज भागीरथी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घ्षिकेश, शालिनी रावत व मुकेश रावत सेंट एगनेस स्कूल, कमलेश मिश्रा व राजेश गैरोला राइका माजरीमाफी, एचएस गुसांईं व एसएस रावत राइका रानीपोखरी, राकेश मोहन डबराल व एमएस मेहता लक्ष्मण विद्यालय इंटर कलेज, प्रतिभा पाठक व अमेश कुमार एसजीआरआर नेहरूग्राम, डा़रविन्द्र सैनी व सुरेन्द्र मदान एसजीआरआर सहसपुर, देवेन्द्र कंडारी खदरी श्यामपुर इंटर कलेज, पूनम शर्मा व सीमा ठियाल आर्दश इंटर कलेजाषिकेश, आलोक बिजल्वाण, एसजीआरआर सहसपुर, एसपी त्रिपाठी व नीतूडीएवी इंटर कालेज प्रेमनगर, अंकित टुटेजा, धर्म प्रकाश नौटियाल, पूनम कुड़ियाल, दीपा शर्मा स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल चन्द्रेश्वर नगर घ्षिकेश, शिक्षिका, डा़राकेश सैनी, डीआईटी यूनिवर्सिटी, शारदा सैनी विकासनगर, रणवीर पुंडीर राइका श्यामपुर डोईवाला, प्रीति चमोली अटल उत्ष्ट विद्यालय जाखणीधार को सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!