पूर्व पार्षद पर लगाया सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

Spread the love

खूनीबड़ स्थित आवास में गुंबदनुमा आकृति बनाने का मामला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खूनीबड़ में एक आवास पर गुंबदनुमा आकृति बनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालत यह है कि दो दिन पूर्व जहां एक समुदाय की महिला ने जनप्रतिनिधियों पर उसे धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं, अब कांग्रेस भी महिला के समर्थन में आ चुकी है। कांग्रेस ने क्षेत्र के एक पार्षद पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। कहा कि शासन-प्रशासन को पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए।
बुधवार को कांग्रेसी तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने जिलाधिकारी सोहन सिंह नैनी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल व रश्मि पटवाल ने कहा कि भाबर क्षेत्र में रहने वाली हसीना बेगम के पति वर्तमान में सीआरपीएफ में तैनात हैं उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ में है। जबकि उनका पुत्र पैरा कमांडो है और उसकी तैनाती सिलांग में तैनात है। हसीना बेगम अपना दो मंजिला मकान बना रही थी। लेकिन, कुछ दिन पूर्व मकान के ऊपर गुबंदनुमा निर्माण को मस्जिद बताकर उसका विरोध किया गया। हसीना बेगम ने क्षेत्र के लोगों के विरोध के बाद पुलिस की मौजूदगी में उक्त गुबंदनुमा निर्माण को तोड़ दिया। कहा कि पूर्व पार्षद हसीना बेगम की छवि को खराब कर क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने हसीना बेगम सहित स्वजनों को सुरक्षा दिए जाने व आरोपित पूर्व पार्षद पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर रंजना रावत, बलवीर सिंह रावत, जसवीर राणा, गोपाल सिंह गुसांई, दलीप सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह, हसीना बेगम, प्रवेश रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *