समस्याओं पर भड़का ठेकेदार संघ, जल्द निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपनी विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होेने पर ठेकेदार संघ पीडब्लूडी ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि अतिरिक्त रायल्टी पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर वह कई माह से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, अब तक समस्याओं के निराकरण को लेकर ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार संघ ने मांगें पूरी नहीं होने तक निविदाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
प्रदीप नेगी के नेतृत्व में संघ से जुड़े ठेकेदार कार्यालय में एकत्र हुए व प्रदर्शन किया। कहा कि ठेकेदारों ने कहा कि आनलाइन बड़ी-बड़ी निविदाएं डाल कर बाहरी राज्यों के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदारों को भी काम मिल सके, इसके लिए छोटी-छोटी निविदाएं डाली जानी चाहिए। पंजीकरण से पूर्व साल्वेंसी व टेक्निकल स्टाफ की अनिवार्यता को समाप्त किया जाना चाहिए। ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य समाप्त नहीं करने पर पैनल्टी का प्रावधान है। लेकिन, कार्य पूर्ण होने के बाद भी विभाग समय पर भुगतान नहीं करता। ऐसे में विभाग को ब्याज सहित पैसे का भुगतान किया जाना चाहिए। आपदा व अनुरक्षण मद में किए गए कार्य का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। आपदा कार्यों में ठेकेदार की ओर से उपयोग की जा रही मशीन, सामग्री व लेबर का आंकलन कर उनका बीमा कवर विभाग के द्वारा दिया जाना चाहिए। प्रदेश के सभी विभागों की कार्यदायी संस्थाओं की नियमावली एक प्रदेश एक नियम के तहत होनी चाहिए। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह नेगी, मुकेश पोखरियाल, आलम सिंह रावत, देवेंद्र सिंह कंडारी, सुरेंद्र सिंह कंडारी, कुलदीप सिंह बंगारी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।