जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम मुणगांव निवासी पूर्व प्रधान रमेश चंद्र ने थलनदी पर पुल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आई आपदा में ग्राम नालीकाटल को भृगुखाल से जोड़ने वाला पुल बह गया था, लेकिन अभी तक पुल निर्माण को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। जबकि ग्रामीण कई बार पुल निर्माण की मांग उठा चुके है। कहा कि बरसात शुरू होने वाली है, यदि जल्द पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो जाएगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में पूर्व प्रधान ने कहा है कि पिछले साल आई आपदा में बादल फटने के बाद थलनदी में बाढ़ आने से ग्राम नालीकाटल में स्थानीय निवासियों को भृगुखाल को जोड़ने वाला पुल, खेत, नहर आदि बह गये थे। बताया कि मुणगांव से नालीकाटल के रास्ते लगभग बीस बच्चे नदी पार कर राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल पढ़ने जाते हैं। अब दो महीने बाद फिर वर्षाकाल आने वाला है, ऐसे में पुल न होने से ये छात्र विद्यालय नहीं जा पायेंगे। कहा कि इस संबध में उनकी ओर से आपदा प्रबंधन पौड़ी व खंड विकास अधिकारी दुगड्डा को कई बार अवगत कराने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।