पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को बताया असफल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान को पूरी तरह से असफल बताया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार करने से वैक्सीनेशन सेंटरों में भीड़ तो लग जा रही है, लेकिन मैनेजमेंट के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन अचानक खत्म हो जाने से लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अव्यवस्थाओं एवं बगैर मैनेजमेंट के कारण वैक्सीन समय पर उपलब्ध न होने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को पूरी जानकारी उपलब्ध न होने से आये दिन वैक्सीनेशन सेंटरों में बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ लग रही है, अफरा-तफरी के माहौल में कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ने की संभावना बन रही है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पहले सुनिश्चित कर लिया जाय कि कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। आशा, आंगनबाड़ी सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के माध्यम से उतने ही लोगों को वैक्सीनेशन सेंटरों पर बुलाया जाय, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके और कोरोना के खतरे से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *