आदिपुरुष फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने भेजा एसएसपी को ज्ञापन
अल्मोड़ा। आदिपुरुष फिल्म के माध्यम से रामायण का मजाक उड़ाने और सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने के फलस्वरूप फिल्म पर प्रतिबंध लगाते हुए जिम्मेदार व्यक्तियों पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने एसएसपी अल्मोड़ा को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि आदिपुरुष फिल्म के निर्माता द्वारा महत्वपूर्ण पात्रों के खराब चित्रण, त्रुटिपूर्ण व अभद्र संवाद के माध्यम से रामायण का उपहास करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है जिससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। सनातन धर्म का पवित्र ग्रंथ रामायण महाकाव्य आम जनमानस से जुड़ा हुआ है जिसे हम बहुत श्रद्घा से देखते एवं पढ़ते हैं। इस फिल्म के माध्यम से जन जन के आराध्य भगवान पुरुषोत्तम श्री राम और रामायण की छवि धूमिल की गई है। फिल्म में भगवान श्री राम, माता सीता और रावण के किरदारों का अभद्र चित्रण किया गया है। अत्यन्त अभद्र संवाद, सीता माता को भारत की बेटी बताया जाना आदि से सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया गया है। उक्त फिल्म निर्माता, लेखक तथा फिल्म सेंसर बोर्ड आदि सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अल्मोड़ा को मेरे तथा साथियों द्वारा इनके विरुद्घ एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 22-6-2023 को दी गई। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि उक्त फिल्म को प्रतिबंधित करने के साथ ही जिम्मेदार लोगों एवं सेंसर बोर्ड के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।