पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत पर लगाया महिलाओं का अपमान करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विधानसभा यमकेश्वर की विधायक श्रीमती ऋतु खंडूडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत पर महिलाओं का अपमान करने एवं गलत ढंग से राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि वर्तमान में विधानसभा यमकेश्वर में गुंडागर्दी की राजनीति हो रही है।
कोटद्वार में एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए विधानसभा यमकेश्वर की विधायक श्रीमती ऋतु खंडूडी ने विगत दिनों स्वर्गाश्रम में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में रखे गये सामान को लेकर लगाये गये पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत के श्रम विभाग के सामान को खुर्दबुर्द करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वर्तमान में पूर्व विधायक के द्वारा लगाये गये आरोप झूठे है। जबकि उन्होंने लोगों को बांटी जाने वाली सामग्री को कई संस्थाओं एवं दानदाता लोगों से इकठ्ठा की गयी थी। जो कि बारिश के चलते तीन दिनों के लिए लोक निर्माण विभाग के एक कमरे में रखी गयी थी। लेकिन पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से उक्त कमरे का ताला तोड़कर महिलाओं को बांटे जाने वाले हाईजनिक सामान को सार्वजनिक करते हुए महिलाओं का घोर अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कमरे का ताला तोड़ने को लेकर विभाग के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवायी जा रही है। उन्होंने पूर्व विधायक पर कोरोना संक्रमण काल में क्षेत्र में नदारद रहने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों की भरपूर मदद करते हुए लोगों को राहत पहुुंचाने का काम किया है। उन्होंने विगत साढे चार सालों में विधानसभा यमकेश्वर में किये गये विकास कार्यों का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 314 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाते हुए 70 लाख की लागत से स्वर्गाश्रम में बंजरंग सेतु को स्वीकृत करवा दिया है। जिस पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा यमकेश्वर में 37 मोटर मार्गों का डामरीकरण किया गया है। स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसैंण में ऑक्सीजन प्लांट बनाये जाने की बात करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक मशीनों के साथ ही टैक्नीशियनों को भी नियुक्त कर दिया गया है, जिससे लोगों को इलाज करवाने में आसानी होगी। कहा कि शीघ्र ही चैलूसैंण के लिए एक एम्बुलेंस मंगाई जा रही है। साथ ही विधानसभा यमकेश्वर में वैक्सीनेशन का कार्य भी बहुत बढिया ढंग से संचालित किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज, दुगड्डा नगर पालिका की सभासद श्रीमती अनीता गौड मौजूद थे।