पूर्व सैनिकों ने गब्बर सिंह को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक फंसे गब्बर सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह दिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वीरता दिखाने वाले जवानो को याद करने का दिन है, जिससे युद्ध में भारत की विजय सुनिश्चित हुई। कहा कि वीर सैनिकों के योगदान को देश कभी नहीं भूलेगा। मौके पर उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का हौसला बढ़ाने वाले कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह व शहीद पैरा कमांडो देवेंद्र सिंह रावत के पिता दरबान सिंह रावत को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हसवंत सिंह बिष्ट, जीके बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, प्रकाश रावत और विनोद ध्यानी सहित परिषद के सभी सदस्य मौजूद रहे।