जीआईसी हवालबाग में पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने किया मेधावियों का सम्मान
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जीआईसी हवालबाग के बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किया। मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज हवालबाग में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कर्नाटक द्वारा बोर्ड परीक्षा के मेधावी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने त्याग और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया है जिसके परिणामस्वरूप छात्रों ने बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी उच्च स्थान प्राप्त किया। कर्नाटक ने कहा कि छात्र अपने अवगुणों का त्याग करें, कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ पढाई जारी रखें और कुसंगति से दूर रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे के दुष्परिणाम स्वरूप युवा मानसिक रूप से अस्वस्थ होकर कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। प्रधानाचार्य ड़कपिल नयाल ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागतध्अभिनन्दन करते हुए कहा कि समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की जितनी सराहना की जाय वह कम है। इस अवसर पर शिक्षक संजय पांडे, तारा दत्त भट्ट, ड प्रदीप सिंह सलाल, ड निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धनसिंह धौनी आदि सहित समस्त शिक्षकध्शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र कर्नाटक, हेम जोशी, गोविंद प्रसाद, प्रकाश मेहता, सुधीर कुमार, भगवत आर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।