मलबे से उठ रही दुर्गंध, संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा
कौड़िया बस्ती के अधिकांश घरों के बाहर अब भी भरा है मलबा
दुर्गंध के कारण बस्ती वासियों को सता रहा संक्रामक बीमारियों का खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कौड़िया बस्ती में पनियाली गदेरे से मची तबाही को एक सप्ताह हो गया है। लेकिन, अब भी लोगों के घरों व रास्तों में बहकर आए मलबे के ढेर लगे हुए हैं। मलबे से उठ रही दुर्गंध के कारण बस्तीवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा सता रहा है।
एक सप्ताह पूर्व रात में हुई बारिश के दौरान पनियाल गदेरा उफान पर बना हुआ था। गदेरे का पानी व मलबा कौड़िया क्षेत्र की बस्ती में घुस गया था। जिससे बस्ती के अधिकांश घरों में घुटने-घुटने तक मलबा भर गया। कई दिन लगातार जुटने के बाद बस्तीवासियों ने कमरों में भरे मलबे को साफ किया। लेकिन, अब भी कई घरों के आंगन व रास्तों में मलबा भरा हुआ है। ऐसे में बस्तीवासियों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। बस्तीवासी पुष्पा देवी, अर्चना देवी ने बताया कि दुर्गंध के कारण कमरों में रहना भी मुश्किल होता जा रहा है। वहीं, घर के आंगन व रास्तों में अब भी मलबे के ढेर लगे हुए हैं। मच्छरों ने भी पूरी रात बस्ती वासियों को सोने नहीं दिया। बस्ती में फैली अव्यवस्थाओं के कारण कई परिवारों ने अपने रिश्तेदार व परिचितों के घर शरण ले ली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने भी घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें दवाएं वितरित की।