मंच का स्थापना दिवस आठ को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच का स्थापना दिवस आठ अप्रैल को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आमजन को मतदान के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।
आयोजित बैठक में मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी व महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी ने सदस्यों को कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमालयीय विश्व विद्यालय देहरादून के प्राध्यापिका डा. इंदु भारती नवानी होंगी। साथ ही समाज क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर शिव प्रकाश कुकरेती, नरेंद्र सिंह रावत, धीरज सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, डा. रमेश चंद्र नैथानी, विजय लखेड़ा, पीसी जोशी, राकेश लखेड़ा, विद्या नवानी आदि मौजूद रहे।