जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक रूपया फाउंडेशन की ओर से विकासखंड द्वारीखाल के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों में लैपटॉप वितरित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड द्वारीखाल के संकुल कांडाखाल के 16, डाबर के एक, सुराडी के दो, राजखील के सात विद्यालयों व जमेली के 11 विद्यालयों को 38 लैपटॉप दिए गए। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि छात्रों के डिजिटल लर्निग के लिए यह योजना चलाई जा रही है। एक रुपये फाउंडेशन साफ्टवेयर के साथ लैपटॉप दे रहा है। इससे बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय बिरमोली को टेलीविजन भी प्रदान किया था। फाउंडेशन के संचालक पांशुल भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए फाउंडेशन अभियान चला रहा है। बताया कि फाउंडेशन दिल्ली सहित अन्य महानगरों में भी कार्य करता है। पंकज भट्ट को उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर सोमप्रकाश कंडवाल, आशीष नेगी, आशा बुडाकोटी आदि मौजूद रहे।