बेस अस्पताल में चार कोरोना मरीज भर्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीकोट में एक बार फिर से कोविड मरीजों की भर्ती शुरु होने लग गई है। विगत दो हफ्ते पूर्व पूरी तरह से कोविड वार्ड मरीजों से खाली हो चुका था। किंतु एक बार फिर से मरीजों का आना शुरु हो गया है। बेस अस्पताल में कुल चार पॉजिटिव मरीज भर्ती हो गये है, जबकि दो संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। वहीं रैपिड और आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी पहले के मुकाबले बढ़ने लगे हैं।
बेस अस्पताल के कोविड हेतु बनाये गये पीआरओ अरूण बडोनी ने बताया कि बेस अस्पताल में कोविड के चार मरीज भर्ती अभी तक हो चुके हैं। जबकि दो संदिग्ध हैं। जबकि एक संदिग्ध मरीज घर भेजा गया। उन्होंने कहा कि 16 रैपिड टेस्ट एवं 42 आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु सैंपल लिये गये। उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए बेस अस्पताल में पूरे सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ रजिस्ट्रेशन करने तथा ओपीडी में रहने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बेस अस्पताल में कोविड के मरीज जहां एक बार फिर से भरने शुरु हो गये है, किंतु अस्पताल में कई ओपीडी के बाहर लोग एक साथ बड़ी संख्या में खड़े रहते है। जबकि रजिस्ट्रेशन में भी लोग लाइन तो लगाते है, किंतु सोशल डिस्टेंस गायब रहती है। इसको लेकर लगातार संबंधी कर्मचारियों द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए बोला जाता है, किंतु लोग कोविड काल होने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। नियमों को लगातार तोड़ रहे है। बेस अस्पताल में मॉटरिंग हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये है, किंतु सीसीटीवी कैमरों के जरिए ओपीडी और रजिस्ट्रेशन में जहां-जहां भीड़ लग रही है, उसे ठीक करने की कार्यवाही हेतु सुरक्षा कर्मी या अन्य कर्मचारियों की तैनाती करनी चाहिए। जिससे कोविड के बढ़ते मामले एक बार फिर से ना बढ़ पाये।