केदारनाथ यात्रा मार्ग में लगाए गए चार हेल्थ एटीएम
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में चार हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी है। शेष एक स्थान पर शीघ्र ही हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ एचसीएच मर्तोलिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पांच स्थानों पर हेल्थ एटीएम की स्वीति दी गई थी। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड और माधव चिकित्सालय नारायणकोटी में हेल्थ एटीएम की स्थापना कर दी गई है। सीएमओ ने बताया कि शेष एक हेल्थ एटीएम की स्थापना केदारनाथ धाम से पहले बेस र्केप के एमआरपी में जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में अक्सीजन की मात्रा आदि की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचों हेल्थ एटीएम में कार्य करने वाले तकनीकि स्टप को बुधबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी में प्रशिक्षण दिया गया।