उत्तराखंड

मिनी बैंक संचालक से लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। मिनी बैंक संचालक से लूट के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से दो बाईक, दो तमंचे, चार कारतूस, 44,200 रूपए, वादी का बैग व उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड व वोटर आईडी दस्तावेज बरामद हुए हैं। घटना का खुलासा करते हुए एससपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बीती 15 अक्तूबर को नहर पटरी मार्ग पर बाईक सवार बदमाश घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक अत्मलपुर बोंगला निवासी विनोद कुमार से तमंचे के बल पर उनका बैग लूटकर फरार हो गए थे। बैग में 55 हजार की नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। विनोद कुमार की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व मिनी बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो 2 बाईकों पर सवार 4 संदिग्ध प्रकाश में आए। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीमों ने सर्विलांस की सहायता लेने के साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया। बृहष्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पवर हऊस की ओर 2 मोटर साईकिलों 4 लोगों अक्षय पंडित निवासी इंदिरा कालोनी सदर कोतवाली सहारनपुर, अंकित कुमार निवासी ग्राम संतागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, मोनू निवासी निवासी रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर व सूरज निवासी इंदिरा कालोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर सहारनपुर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अंकित की सहारनपुर मे मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान है। जबकि अक्षय की इंदिरा नगर मे चाय समौसे की दुकान है। सदर कोतवाली सहारनुपर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अक्षय और अंकित ने जेल में रहते हुए ही बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी और मोनू और सूरज को भी योजना में शामिल कर लिया। रेकी के बाद आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और वापस सहारनपुर पहुच कर लूटी गयी रकम आपस में बांट ली। पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसओजी प्रभारी एसआई रंजीत तोमर, बाजार चौकी प्रभारी एसआई आनन्द मेहरा, शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसओजी हेड कांस्टेबल सुंदरलाल, कांस्टेबल हरवीर, वसीम, अजय, नरेंद्र, मनोज, पदम, मुकेश चौहान, सुनील चौहान, अमित भट्ट, रणजीत सिंह, सुशील चौहान, निर्मल रांगड़, प्रेम, मुकेश नेगी, मदन, वीरेंद्र चौहान, प्रेम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!