शराब तस्करी में चार लोग गिरफ्तार, दो वाहन सीज
रुद्रप्रयाग। चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक ही दिन में 4 अलग-अलग मामलों में करीब 23 पेटी अवैध शराब बरामद की है साथ ही संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो वाहन भी सीज किए हैं। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न संपंन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी दशा में नशीले एवं मादक पदार्थो की तस्करी, विक्रय रोकने के लिए चेकिंग, छापेमारी की जाए। इसके लिए जनपद में गठित एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स और विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए गठित की गई फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्थैटिक निगरानी दस्तों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन्स और नोडल अधिकारी जनपदीय एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में निरीक्षक एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स देवेन्द्र सिंह असवाल के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान गुप्तकाशी क्षेत्र में प्रकाश सिंह पंवार निवासी बधाणी रुद्रप्रयाग की कार से 96 बोतल, 48 हाफ, 48 पव्वे, 24 बीयर करीब एक लाख दस हजार रुपये मूल्य की 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। शराब तस्करी में संलिप्त वाहन को सीज कर दिया गया है जबकि व्यक्ति के विरुद्घ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीत कर दिया गया है। इसी तरह फ्लाइंग स्क्वाड टीम-3 ने रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 2 व्यक्तियों विपिन सिंह निवासी ग्राम कफना रुद्रप्रयाग और संदीप सिंह निवासी ग्राम डुंगरा रुद्रप्रयाग से 4 पेटी अवैध शराब बरामद की। दोनों के खिलाफ कोतवाली में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा तिलवाड़ा क्षेत्र में नरवीर सिंह पंवार निवासी ग्राम टाट रुद्रप्रयाग से 13 बोतल, एफएसटी टीम 4 ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में तहसीलदार बसुकेदार एवं टीम ने चेकिंग में एक वाहन से 47 अद्दे व 234 पव्वे तथा 24 कैन बीयर बरामद की। वाहन चालक कार से फरार हो गया। वाहन को सीज कर दिया गया है जबकि उसकी खोजबीन जारी है।