उत्तराखंड

बाजपुर में चार स्टोन क्रशर सीज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। खनन विभाग ने अवैध खनन और भंडारण की शिकायत पर आठ स्टोन क्रशर पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने चार स्टोन क्रशरों में अनियमितता पाये जाने पर उन्हें सीज कर दिया। साथ ई रवन्ना पोर्टल भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। तीन दिन में विभाग ने छापे मारकर अनियमितता मिलने पर जिले के 13 स्टोन क्रशर सीज कर दिया है। शनिवार को तीसरे दिन खनन विभाग निदेशक एसएल पैट्रिक और अपर निदेशक राजपाल लेघा ने टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एकता स्टोन क्रशर गुलजारपुर, नैनीताल स्टोन क्रशर भीकमपुरी, बाजपुर स्टोन क्रशर विक्रमपुर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर इटव्वा, मन्नत स्टोन क्रशर केलाबंदवाडी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रशर रतन पुरी, ओंकार इंफ्रा लिमिटेड स्टोन क्रशर इटव्वा और एलएससी इंफ्राटेक बन्नाखेड़ा मे छापेमारी की। इस दौरान एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर, बाजपुर स्टोन क्रेशर विक्रमपुर, मन्नत स्टोन क्रेशर केलाबंदवाडी, ओंकार इंफोटेक लिमिटेड स्टोन क्रेशर रतन पुरी प्लांटो के सीसीटीवी और मौके स्थल की जांच पर पाया गया कि इन प्लांटों द्वारा रात में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था। जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की कमियों को देखते हुए इन्हें सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया, ताकि उप खनिजों का क्रय- विक्रय न हो सके। मौके पर खनन विभाग ने सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की। टीम में विभाग के उप निदेशक व जिला खान अधिकारी दिनेश कुमार, खनिज मोहर्रिर जय प्रकाश, विक्रम रौतेला, होशियार सिंह, सर्वेयर विनोद लाल रहे। इधर, अपर निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि जिले मे तीन दिनों मे 13 स्टोन क्रशर प्लांटों को अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!